कोडरमा: जिले में शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोपी योगिया टिल्हा निवासी बिट्टू रजक (20) को जयनगर पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया है।
वही नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेजा। बाद में सीआरपीसी की धारा 164 के बयान के लिए न्यायालय भेजा गया।
पुलिस ने दोनों को कोडरमा से बरामद कर लिया
जयनगर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले को लेकर जयनगर थाने में बिट्टू रजक के खिलाफ शादी का झांसा देकर अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने दोनों को कोडरमा से बरामद कर लिया।