लातेहार: जिला मुख्यालय स्थित करकट मोहल्ला निवासी मनीर अंसारी (35) की हत्या कर उसके शव को जलाने का प्रयास किया गया।
पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर लिया है। साथ ही हत्याकांड के आरोपित मोहम्मद रफीक अंसारी, अख्तर अंसारी और करीम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
लातेहार एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि गत 7 मई को मजीर की पत्नी इमराना बीवी ने पुलिस को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई थी कि उसका पति 6 मई से लापता है।
आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई। मामले की छानबीन के लिए पुलिस की टीम गठित की गई। पुलिस ने शक के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ किया।
बाइक तथा मोबाइल फोन भी बरामद
पुलिस की कड़ाई पर आरोपितों ने मनीर की हत्या करने की बात कबूल कर ली। आरोपितों ने बताया कि मनीर अंसारी ने जोबांग निवासी अख्तर अंसारी को एक लाख 21 हजार रुपये उधार दिया था।
मनीर बार-बार पैसे की मांग रहा था। ऐसे में अख्तर ने मनीर की हत्या करने की योजना बनाई। उसने रफीक तथा करीम के साथ मिलकर 6 मई की रात मनीर की हत्या कर दी।
आरोपितों ने साक्ष्य छुपाने के लिए शव को जलाने का भी प्रयास किया। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने मनीर अंसारी की बाइक तथा मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। सभी आरोपितों को रविवार को जेल भेज दिया गया।