रांची में हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: मांडर पुलिस ने हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में महबूब अंसारी उर्फ गुड्डू ,सोहेल अंसारी और इश्तेयाक अंसारी शामिल है।

इनके पास से एक देशी पिस्टल, एक रिवाल्वर, तीन गोली और एक ऑटो बरामद किया गया है।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने गुरुवार रात प्रेस कॉन्फ्रेंAस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मांडर रेफरल अस्पताल के बाउंड्री के पास एक ऑटो से आए कुछ अपराधी अवैध हथियार की खरीद बिक्री करने के उद्देश्य से जमा हुए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए मांडर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

उसके पास से भी हथियार और गोली बरामद किया

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर छापेमारी कर दो लोगों महबूब अंसारी और सोहेल अंसारी को गिरफ्तार किया।

दोनों के पास से हथियार और गोली बरामद की गई पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि उक्त हथियार इश्तेयाक अंसारी की ओर से 35 से 40 हजार में बेचने के लिए दिया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

टीम ने छापेमारी कर इश्तेयाक को गिरफ्तार किया और उसके पास से भी हथियार और गोली बरामद किया।

Share This Article