लोहरदगा में से शुरू हो रही तीन दिवसीय Film Festival

News Aroma Media
1 Min Read

लोहरदगा: साइंस फॉर सोसायटी लोहरदगा के तत्वावधान में झारखंड में पहली बार साइंस फिल्म फेस्टिवल (Science Film Festival) का आयोजन 29 अप्रैल से 01 मई तक शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर लोहरदगा में होगा। इसमें देशभर के नामचीन फिल्म मेकर शिरकत करेंगे।

इस संबंध में सोसायटी के अध्यक्ष डा. गणेश प्रसाद ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य आजादी के अमृत महोत्सव एवं साइंस फॉर सोसायटी लोहरदगा की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में वैज्ञानिक दृष्टिकोण वर्ष के रूप में मनाना जन-जन तक विज्ञान पहुंचाना एवं लोगों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास के लिए हर संभव प्रयास करना है।

झारखंड में विशेषकर आदिवासी बहुल लोहरदगा में अंधविश्वास मुक्त तर्कशील समाज के निर्माण के लिए ही यहां साइंस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करना तय किया गया है.

फिल्म महोत्सव में 10 से अधिक फिल्मकार शिरकत करेंगे

साइंस फॉर सोसायटी के सचिव राहुल कुमार ने बताया की महोत्सव का उद्घाटन 29 अप्रैल की सुबह 10.30 बजे और इसका समापन समारोह 01 मई की शाम पांच बजे होगा।

तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान विभिन्न श्रेणियों जैसे वृत्तचित्र, लघु फिल्म, एनीमेशन और फीचर फिल्म में कुल 45 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। फिल्म महोत्सव में 10 से अधिक फिल्मकार शिरकत करेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article