बोकारो: बालीडीह थाना इलाके के एक मोहल्ले में रहने वाली एक किशोरी ने लड़कों के मारपीट और छेड़खानी से परेशान होकर घर में रखे फिनाइल को पीकर जान देने की कोशिश की।
घटना की भनक लगते ही उसके परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां पर उसकी हालत अब सामान्य हो चली है।
वहीं पीड़िता के बयान पर बालीडीह थाना में रुपेश तिवारी और गोलू तिवारी को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
उसने पुलिस को बताया है कि वह अपने घर से शाम को निकल कर मुहल्ले के एक स्कूल के पास अपने दोस्त से बात कर रही थी।
धमकी से डरकर फिनाइल पी लिया
इस बातचीत की वीडियो गोलू तिवारी बनाने लगा। उसे जब वह मना करने लगी, तो वह रुपेश तिवारी को बुला लिया।
इस बीच रुपेश ने उसके हाथ पकड़कर मारपीट करनी शुरु कर दी। जब वह मारपीट का विरोध करने लगी, तो गाेलू तिवारी कहने लगा कि उसकी वीडियो का वायरल करते हुए बदनाम कर देगा।
उनके धमकी से वह डर गई और अपने घर जाकर बाथरुम में रखे फिनाइल को पी लिया।