रांची में लॉटरी के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने 25 लाख रुपये लॉटरी और बीएमडब्ल्यू कार इनाम में देने के नाम पर तीन लाख 45 हजार की ठगी करने वाले साइबर ठगी के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपितों में छोटू कुमार और अनवर अंसारी शामिल हैं। दोनों चतरा जिले के रहने वाले है। इनके पास से ठगी में इस्तेमाल किया हुआ तीन मोबाइल और छह एटीएम कार्ड बरामद किया गया है।

सीआईडी एसपी एस कातिक ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि सुखदेवनगर निवासी साइबर काइम थाने में साइमा शाह पत्नी नय्यर शाह ने बीते आठ फरवरी को प्राथमिकी दर्ज करायी थी।

प्रेस कांफ्रेस में साइबर थाना डीएसपी नेहा बाला सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे

उसने कहा कि लॉटरी में 25 लाख रुपये और बीएमडब्ल्यू कार जीतने के एवज में तीन लाख 45 हजार की ठगी कर ली गयी।

एसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में दो ठगों को चतरा से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से कांड में प्रयुक्त सामानों को भी बरामद किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

प्रेस कांफ्रेस में साइबर थाना डीएसपी नेहा बाला सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Share This Article