रांची: रांची की मांडर थाना पुलिस ने हथियार का भय दिखाकर लूटपाट करने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों में मांडर निवासी अमरजीत महली और चुटिया निवासी नौलेश कुमार राम शामिल हैं। इनके पास से लूट गया एक मोबाइल , 32 हजार नकद और एक पल्सर बाइक बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बीते छह मई को रोहित महतो ने मांडर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि वह गैस सिलेंडर बांट कर ऑटो से गोदाम आ रहा था।
लूटे गए पैसे और मोबाइल फोन बरामद किया गया
इसी दौरान बेड़ो-टांगर बसली रोड पर पल्सर बाइक सवार दो अपराधियों ने उसकी कनपट्टी पर पिस्टल सटाकर 32 हजार रुपये तथा मोबाइल लूट लिया।
पुलिस ने अमरजीत महली को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपित ने अपराध स्वीकार किया।
उसकी निशानदेही पर लूटे गए पैसे और मोबाइल फोन बरामद किया गया। साथ ही एक अन्य आरोपित को चुटिया से गिरफ्तार किया गया। इसके पास से बाइक बरामद किया गया। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में मांडर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, विनोद पासवान , मनोज कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।