रांची: रांची के इटकी में दो दिवसीय मंडा पूजा दो मई से शुरू होगा। इसे लेकर दो मई को फुलखुंदी के अलावा नगर भ्रमण, लोटन सेवा, धुआंसी एवं रात्रि जागरण तथा तीन मई को झूलन का कार्यक्रम और मेला का आयोजन होगा।
जानकारी के अनुसार पुजारी पंचम दास के नेतृत्व में पट भोगता द्वारा भगवान शिव की आराधना शुरू की दी गयी है।
पुजारी पंचम दास ने रविवार को बताया कि मंडा को लेकर क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है।