हजारीबाग में ट्रैक्टर के नीचे दबकर दो की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: आंगो थाना क्षेत्र में अवैध कोयला (Illegal Coal) लदे ट्रैक्टर के नीचे दबकर दो मज़दूरों की मौत हो गई।

गुरुवार देर रात प्रतिदिन की भांति बेडम निवासी छोटी तुरी कोयला लादकर भाड़े के ट्रैक्टर से ढुलाई कर रहा था।

बेडम-आंगो के सड़क पर चढ़ाई चढ़ते वक्त बेडम स्कूल के नज़दीक ट्रैक्टर पलट गई और दो लोगों की मौत हो गई।

मृतकों में इचाक का रहने वाला चालक छोटेलाल अगरिया (25) और मजदूर चालक का रिश्ते में फुफेरे भाई बेडम निवासी मोहन अगरिया (18) ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

Share This Article