दुमका: जामा थाना क्षेत्र के चूटोनाथ मंदिर के मोड़ के पास रविवार की दोपहर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार राजेश कुमार की मौत हो गई, जबकि उसके साथी कन्हैया को गंभीर रूप से घायल अवस्था में मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी भी मौत हो गइ।
दोनों नगर थाना क्षेत्र के दुधानी केवटपाड़ा का रहने वाले थे। राजेश जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर था।
राजेश की मौके पर ही मौत हो गई
राजेश मोहल्ले के साथी कन्हैया के साथ चूटोनाथ में किसी दोस्त के घर पूजा में शामिल होने गया था। दोपहर को दोनों भोज के रूप में प्रसाद ग्रहण करने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। मुख्य सड़क पर आते ही मसलिया की ओर धान लेकर जा रहे ट्रक ने बाइक में सीधे टक्कर मार दी।
राजेश की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को भर्ती कराया गया है, जहां उसे भी चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।