गोड्डा: जिले के राजभीठा थाना क्षेत्र में डोर स्टेप डिलीवरी का चावल ले जा रहे एक ट्रैक्टर के पलटने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई एवं तीन लोग घायल हो गए हैं।
मृतकों में सुकल पहाड़िया(42) , धर्मी पहाड़िन (52) शामिल है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को अनाज लदे ट्रैक्टर पर कुछ लोग सवार होकर अपने घर वापस जा रहे थे।
इसी दौरान ट्रैक्टर पलट गया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। तीन अन्य घायलों को जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।