दुमका में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे में दो लोगों की मंगलवार को मौत हो गई।

पहला हादसा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुमका-आसनसोल हवाई अड्डा के समीप आसनसोल पंचायत भवन के समीप घटी।

अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक का शिनाख्त पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिला के अंडाल थाना क्षेत्र के काजोरा डोमपाड़ा गांव निवासी 22 वर्षीय युवक राजा मिर्धा के रूप में हुई।

दूसरी घटना जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र में घटी। जरमुंडी में टोटो चालक 52 वर्षीय आलदेव मांझी की मौत हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया है।

Share This Article