दुमका: चोरी के दो पिकअप वैन जब्त करते हुए मुफस्सिल पुलिस ने दो चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के दुम गांव निवासी अमर मंडल और सुनील मंडल है। शुक्रवार कोप्रेसवार्ता में सदर एसडीपीओ मो नूर मुस्तफा ने बताया कि पुलिस कप्तान अम्बर लकड़ा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर छापेमारी कर दुम गांव से अमर मंडल के घर से पीछे और कौआढाब से चोरी का वैन जब्त किया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है
जब्त वाहन में से एक वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 04बी-2501 और दूसरे में इंजन एवं चेचिस नंबर घिसा है। पुलिस टीम थाना प्रभारी उमेश राम के नेतृत्व में कार्रवाई कर चोरी के वाहनों को जप्त करते हुए दो को गिरफ्तार करने सफल रही।
पुलिस मामले में कांड संख्या 65/22 के तहत भादवी की धारा 414/420/34 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।