रांची में स्थानीय और नियोजन नीति पर संयुक्त मोर्चा की बैठक

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: आदिवासी मूलवासी संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में मंगलवार को स्थानीय एवं नियोजन नीति को लेकर प्रेस क्लब (Press Club) में बैठक हुई।

बैठक की अध्यक्षता डा करमा उरांव ने की। इस दौरान बैठक में कई निर्णय और प्रस्ताव पारित किये गये।

बैठक के बारे में जानकारी देते हुए उरांव ने बताया कि स्थानीय एवं नियोजन नीति को लेकर निकट भविष्य में विधान सभा अध्यक्ष, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी से मुलाकात कर स्मार पत्र सौंपेगी।

साथ ही राज्य के आदिवासी मूलवासी के रक्षा और आवश्यकता पर विस्तारपूर्वक विचार विमर्श करेगी।

बैठक में अंतु तिर्की, बलकू, एलएम उरांव, शिवा कच्छप, संजय तिर्की सहित कई लोग मौजूद थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article