हजारीबाग में हुए सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत, पति घायल

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियठ एनएच-33 (NH-33) पर रविवार को हुए सड़क हादसे में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच-33 पर हंगामा किया, जिससे यातायात बाधित (Traffic Jam) रहा।

कारीमाटी गांव के घायल दंपति परमेश्वर प्रसाद मेहता उर्फ बाबू तथा उसकी पत्नी उर्मिला देवी को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग (Medical College Hazaribagh) भेजा।

भीड़ ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया

प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया। रास्ते में पत्नी की मौत हो गई, जबकि स्थिति गंभीर बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कॉर्पियो नंबर जेएच 02 एएफ 3646 ने बाइक में टक्कर मार दी और सड़क पर पलट गई। भीड़ ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article