दुमका में डायन का आरोप लगाकर महिला के साथ मारपीट, पांच गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: टोंगरा थाना क्षेत्र के सिजुआ गांव में एक 55 वर्षीय महिला को डायन (Witch) का आरोप लगाते हुए मारपीट की गई।

इस संबंध में बुधवार को भुक्तभोगी महिला के पति तारा मोहली ने सिजुआ गांव के पांच लोगों के विरुद्ध टोंगरा थाना में मामला दर्ज कराया है।

सुकुरमुनि मोहाली गंभीर रूप से जख्मी हो गयी

आवेदन में बताया गया कि सिजुआ गांव के सुकुरमुनि मोहली (Sukurmuni Mohali) दोपहर में घर में खाना बना रही थी।

इसी दौरान सिजुआ गांव के सुमि मोहाली, आजुल शेख, पुतुल मोहाली, संदीप मोहाली एवं दीवान मोहाली घर में घुसकर डायन होने का आरोप लगाते हुए सुकुरमुनि मोहली के साथ मारपीट करने लगे।

मारपीट में सुकुरमुनि मोहाली गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसकुली में करने के बाद रेफेर कर दिया गया है। टोंगरा थाना पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन (Investigation) करने में जुट गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article