गोड्डा: ललमटिया थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई पर इसकी जानकारी लोगों को तीन दिनों तक ना मिल सकी। गुरुवार को घर से बदबू मिलाने के बाद इसकी जानकारी मिली।
मृतक की पहचान सिमरा गांव की मरांगमय किस्कु, पति चंद्राय हेम्ब्रम के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार मृतक मरांगमय किस्कु अपने घर में अकेले रहती थी।
उनका दो पुत्र अलग अलग रहते हैं। मंगलवार की सुबह जब घर का दरवाजा बंद था तो उनके पुत्र को ऐसा लगाके उनकी मां कहीं रिश्तेदार के यहां घूमने गई है पर गुरुवार 21 अप्रेल को जब उनके घर से बदबू आने लगी तब लोगों को संदेह हुआ।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुत्र प्रेमलाल हेम्ब्रम ग्राम प्रधान और ग्रामीणों के सहयोग से घर का खिड़की तोड़ा तो देखा कि उनकी मां जमीन पर नीचे गिरी पड़ी है और स्टैंड फैन उनके ऊपर गिरा हुआ है और शरीर से धुआ निकल रहा था। करंट से उनका शरीर जल गया था ।
घटना की सूचना थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह को दिया गया। सूचना मिलने के उपरांत थाना प्रभारी दल बल के साथ मृतक के घर पर पहुंचकर बिजली कटवाया इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया है।
आवेदन के आधार पर थाना में यूडी केश का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।