गुमला में हुए सड़क हादसे में युवक और वृद्धा की मौत, एक घायल

News Aroma Media
1 Min Read

गुमला: राष्ट्रीय हाइवे- 43 झारखंड छत्तीसगढ बार्डर स्थित शंख नदी के समीप बुधवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाईक सवार एक वृद्ध महिला और एक युवक की मौत हो गई।

वहीं एक अन्य घायल हो गया। मृतक की पहचान शिवराज मुण्डा (18) और करियो देवी ( 60 ) तथा घायल लक्ष्मण मुण्ड( 17 ) के रूप में हुआ है।

जानकारी के अनुसार तीनों बाईक से छत्तीसगढ से झारखंड रायडीह प्रखण्ड अंतर्गत बोकटा महुआटोली आ रहे थे। इसी दौरान विपरित दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए।

घटना की सूचना मिलने के बाद रायडीह पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज, घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायडीह भेजा गया।

Share This Article