गुमला: ऑपरेशन ”आहट” के तहत मंगलवार को रांची रेलवे स्टेशन पर आनंद बिहार दिल्ली जाने वाली ट्रेन से एक नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर दिल्ली ले जा जा रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
नाबालिग लड़की गुमला जिला के मोरेंग गांव की रहने वाली है। युवक शेख मिराज गुमला का रहने वाला है।
युवक को गुमला जेल भेज दिया
दोनों को बसिया पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। बसिया के थाना प्रभारी छोटू उरांव ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि नाबालिग को देखरेख के लिए बाल कल्याण समिति गुमला के संरक्षण में दे दिया गया है। युवक को गुमला जेल भेज दिया ।
थाना प्रभारी श्री उरांव ने बताया कि आज रांची रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12873 हटिया-आनंद विहार की चेकिंग के दौरान कोच संख्या एस-2 के बर्थ संख्या 01 से नाबालिग लड़की को बचाया गया।