लोहरदगा: सदर थाना क्षेत्र के निंगनी गांव में सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई।
जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान पेशरार थाना क्षेत्र के कोरगो निवासी रामवीर नगेशिया (18) के रूप में हुई है।
वहीं घालयों में कोरगो निवासी मिथिलेश नगेशिया (17) और पतरातू निवासी बहादुर साव (45) शामिल है।
बताया जाता है कि दुर्घटना में घायल युवक बाईक में सवार होकर लोहरदगा से वापस अपने घर लौट रहा था।
इसी दौरान निंगनी गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया।