गिरिडीह: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह स्थित सदर प्रखंड कार्यालय के समीप सोमवार को ट्रक ने एक छात्र को कुचल दिया।
इससे मौके पर ही छात्र उज्ज्वल सिंह ( 23 )की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उज्ज्वल सिंह देवरी निवासी व्यास सिंह का बेटा था और सदर प्रखंड कार्यालय के समीप लॉज में रह कर पढ़ाई कर रहा था।
बताया गया कि सोमवार की सुबह उज्ज्वल राय ट्यूशन पढ़ने बरगंडा जा रहा था।
इसी क्रम में बेरगी स्थित एफसीआई गोदाम से देवघर जा रहा गेंहू लोडेड ट्रक ने छात्र को अपनी चपेट में ले लिया और रौंद डाला। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार जिस ट्रक से बेरगी से गेहूं लोड हो कर देवघर जा रहा था। वह गिरिडीह का ही ट्रक बताया जा रहा है।
इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक रूकवाकर चालक को भी दबोचा।
जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ अनिल सिंह के साथ सदर सीओ रविभूसण प्रसाद और नगर थाना प्रभारी रामनारायण भी घटनास्थल पहुंचे और पूरे घटना की जानकारी ली।