गुमला: सिसई प्रखंड मुख्यालय स्थित बीएन जालान कॉलेज के समीप बाइक और पिकअप के बीच सीधी भिड़ंत में बाइक सवार छात्र रविन्द्र साहू की मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये।
सिसई रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायल छात्रों को सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को क़रीब साढ़े ग्यारह बजे तीनों छात्र एक अपाचे मोटरसाइकिल में सवार होकर कॉलेज से सिसई की ओर जा रहे थे।
इसी क्रम में कॉलेज से 500 मीटर दूर एक तीखे मोड़ के पास एक चावल लदे पिकअप वाहन ( जे.एच.07 बी 6117) से सीधी टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों छात्र हवा में उछल कर दूर जा गिरे लेकिन रविन्द्र साहू पहिये के नीचे आ गया। पहिये से दब कर उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना में अन्य दो सकरौली निवासी रमेश उरांव ग्राम सकरौली तथा डोंबा अर्जुन साहू ग्राम डोम्बा नामक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिसई पुलिस पहुँच कर मृत छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा दिया।
दोनों घायल छात्रों का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है। दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल और पिकअप वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
मृतक के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल था। कॉलेज के अनेक छात्र एवं कई ग्रामीण भी थाना और अस्पताल पहुंचकर परिवार वालों का ढांढस बंधा रहे थे।