झारखंड : प्रभातफेरी के दौरान छात्र ने लगाया ‘जय श्री राम’ का नारा, इसके बाद शिक्षक ने…

मामला रामगढ़ के चितरपुर के आरबी हाई स्कूल सांडी का है, प्रभातफेरी शनिवार को निकाली गई थी, छात्र को पीटने का आरोप स्कूल के शिक्षक मोबिन पर लगा है

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: 12वीं क्लास के एक छात्र विशाल कुमार ने प्रभातफेरी (Prabhatferi) के दौरान जय श्री राम का नारा (Jai Shri Ram slogan ) लगा दिया। इसके बाद स्कूल के एक शिक्षक ने उसकी पिटाई कर दी।

मामला रामगढ़ के चितरपुर के आरबी हाई स्कूल सांडी (RB High School Sandi) का है। प्रभातफेरी शनिवार को निकाली गई थी। छात्र को पीटने का आरोप स्कूल के शिक्षक मोबिन (Mobin) पर लगा है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों में आक्रोश है।

प्राचार्य ने आरोप से किया इनकार

प्रचार्य मनोज कुमार (Pracharya Manoj Kumar) ने बताया कि मारपीट का आरोप गलत है। बच्चे ने जय श्री राम का नारा लगाया था। उसे समझाया गया है और उसके अभिभावक को बुलाया गया है। इस मामले को लेकर जब DEO से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनकी जानकारी में मामला नहीं है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply