स्कूल में ताला तोड़कर घुसे चोर, खिचड़ी बनाकर खाई और ले गए कई सामान

News Desk
1 Min Read

Thieves broke into the school : Dumka जिले के Maslia Police Station अंतर्गत गुमरो पंचयात के Upgraded primary school बांक-पोखरिया में रविवार की रात चोरों ने हाथ साफ किया।

घटना के संबंध में विद्यालय के सचिव प्रभकार झा से मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय प्रबंधन समिति व Maslia Police Station को मौखिक रूप से जानकारी दिया गया है। सुबह खेती करने जा रहे किसानों ने फोन पर विद्यालय की ताला टूटे होने की जानकारी दिया।

जिसके बाद विद्यालय पहुंचने पर देखा तो आबाक रह गए। कार्यालय से रसोई (Kitchen) घर तक कुल छह ताला टूटा हुआ था। विद्यालय से दो कुर्सी (Chair) गायब मिले। रसोई घर में रखे बर्तन को बहार फेंक दिया है। साथ ही रसोई घर में रखे सामग्री से खिचड़ी पका कर खाया है। इस विद्यालय में अबतक कई बार चोरी हो चुकी है।

Share This Article