Golden opportunity for these students in Jharkhand! :राज्य के दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पाने का मौका 31 अक्टूबर तक है। इस संबंध में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखंड ने सूचना जारी की है।
बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दिव्यांग विद्यार्थियों को नेशनल Scholarship मिलनी है. इसके लिए इस Scholarship का पोर्टल 30 जून से शुरू किया जा चुका है।
पोर्टल पर प्री Matric (कक्षा 9-10), Post मैट्रिक (11वीं से PG डिग्री/डिप्लोमा तक) तथा टॉप क्लास Scholarship (स्नातक, शिक्षा में नोटिफाइड PG डिग्री/Diploma संस्थान) योजना के अंतर्गत अलग-अलग तिथियों तक आवेदन दर्ज करने होंगे। प्री मैट्रिक के लिए 31 अगस्त 2024 तक जबकि पोस्ट Matric और टॉप क्लास Scholarship के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। राज्य के सभी योग्य एवं बेंचमार्क दिव्यांग छात्र (40 प्रतिशात या इससे अधिक की विकलांगता) वेबसाइट (www.scholarships.gov.in) के जरिए वांछित डॉक्यूमेंट्स के साथ स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।