झारखंड : अचानक ट्रेन के चक्के में लग गई आग, ट्रैक मैन व ड्राइवर की सतर्कता से टला…

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : झारखंड में मंगलवार भोर 04:08 बजे चेगरो और चौधरीबांध स्टेशन (Chaudhary Bandh Station) के बीच गरबा एक्सप्रेस के पहिए में आग लग गई। ट्रैक मैन (Track Man) और ट्रेन (Train) के चालक की सतर्कता से हादसा टल गया।

रेलवे के अनुसार चौधरीबांध कैंपिंग स्टाफ (ट्रैक मैन) ने सिक्योरिटी कंट्रोल धनबाद को पहिए में आग लगने की जानकारी दी।

इसके बाद ट्रेन को रोका गया। गाड़ी के चालक सियाराम प्रसाद और गार्ड एसके सिंह ने बताया कि ब्रेक बाइंडिंग के कारण इंजन से पहला कोच पावर कार नंबर डब्ल्यू आर 192856/सी के चक्का में आग लग गई थी, जिसके कारण चेंग्रो हॉल्ट में ट्रेन मंगलवार की सुबह समय 3:45 से 4:08 बजे तक खड़ी रही।

घटना के कारण इस रूट से गुजरने वाली ट्रेन खड़ी रही

घटना के कारण इस रूट से गुजरने वाली ट्रेन नंबर 12825, ट्रेन नंबर 12987 पारसनाथ रेलवे स्टेशन (Parasnath Railway Station) में और 12307 पारसनाथ होल्ट पर खड़ी रही।

RPF निरीक्षक प्रभारी ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

हालांकि, इस बीच रेल कर्मियों ने 15 मिनट के आग पर काबू पर लिया।

फिर ट्रेन चौधरी बांध रेलवे स्टेशन से 04:.57 बजे प्रस्थान कर गई।

Share This Article