हजारीबाग : मंगलवार को दोपहर लगभग ढाई बजे हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र अंतर्गत हत्यारी (UP) मोड़ के पास तेल लदा चलते चलते अचानक टैंकर पलट गया (Tanker Overturned)।
उसके बाद भयंकर आग लग गई। आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं और लगभग आधा किलोमीटर का दायरा इसकी चपेट में आ गया। हादसे (Accident) में घायल ड्राइवर और खलासी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रशासन फौरन हुआ सतर्क
आग लगने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया और दोनों ओर से NH-33 में वाहन के परिचालन को रोक दिया गया। आग इतनी भयावह थी कि दमकल और प्रशासन के लोग उसके नजदीक नहीं जा पा रहे थे।
डिवाइडर से टकरा गया टैंकर
बताया जाता है कि तेल का टैंकर हजारीबाग से रामगढ़ की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों (Eyewitnesses) की मानें, तो तेल लदा टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया।
इस दौरान गाड़ी पलट गई। पलटने के साथ ही गाड़ी में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों का यह भी कहना है कि जब गाड़ी पलटी, तो उस वक्त कोई भी गाड़ी उधर से नहीं गुजर रही थी अन्यथा जान-माल का नुकसान हो सकता था। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।