लातेहार : हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चौथी तिथि को सुहागिनों द्वारा अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत (Karva Chauth Fasting) रखा जाता है।
इस बार यह व्रत गुरुवार, 13 अक्तूबर को था। धार्मिक मान्यता के मुताबिक, करवा चौथ के व्रत रखने से सुहागिनों के पति की आयु में वृद्धि होती है और उनका पारिवारिक जीवन (Family life) खुशहाल होता है।
परंपरागत तरीके से चलनी के जरिए चंद्रदर्शन और पति-पूजन के बाद प्रसाद ग्रहण किया
इस सिलसिले में सुहागिनों ने गुरुवार को पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखकर शक्ति देवी (Shakti Devi) की विधिवत पूजा-अर्चना की।
धार्मिक मान्यता (Religious Affiliation) के अनुसार, मौके पर व्रतियों ने गुरुवार की अहले सुबह स्नान-ध्यान कर भगवान सूर्य को अर्घ्य के साथ कलश दान की, वहीं परंपरागत तरीके से चलनी के जरिए चंद्रदर्शन और पति-पूजन के बाद प्रसाद ग्रहण किया।