Summons issued to Ramgarh DC, SP and DFO: रामगढ़ जिले के DC, SP और DFO को श राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, भारत सरकार की और से समन जारी किया गया है।
बताया जाता है कि आयोग की सदस्य आशा लकड़ा अपनी टीम के साथ रामगढ़ पहुंचीं, मगर निर्धारित समय पर अधिकारी मीटिंग के लिए नहीं पहुंचे। इसके बाद आयोग ने यह एक्शन लिया है।
आशा लकड़ा का कहना है कि पूरी टीम के साथ उन्होंने दो दिन का दौर पर हजारीबाग का रिव्यू मीटिंग की है।
इसके बाद रामगढ़ की रिव्यू मीटिंग होनी थी, लेकिन समीक्षा बैठक में DC, SP और DFO उपस्थित नहीं हुए।
उन्होंने आयोग की अवहेलना की है इसलिए उन्हें समन जारी किया गया है। रामगढ़ के DC को पिछले दिन आयोग ने बुलाया था, जिसमें एक हियरिंग को लेकर के बैठक होनी थी, लेकिन तब भी वे मीटिंग में उपस्थित नहीं हुए थे।
आशा लकड़ा ने कहा कि उनके सामने रामगढ़ का मामला आया लगभग 22% आदिवासी समाज रामगढ़ जिला में हैं।
आदिवासी समाज की जमीन लूटी जा रही है। CO के हाथों पूरा जिला प्रशासन के लोग मिलकर के लूट रहे हैं। नाकामी को छिपाने के लिए DC मीटिंग में शामिल नहीं हुए।