Ranchi Deputy Commissioner Chavi Ranjan :सेना की कब्जेवाली 4.55 एकड़ जमीन के फर्जीवाड़े मामले में जेल में बंद रांची के पूर्व उपायुक्त छवि
रंजन की ओर से सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में दाखिल जमानत याचिका पर अब 30 जुलाई को सुनवाई होगी।
Supreme Court के Justice Bela M. Trivedi और Justice Satish Chandra Sharma की खंडपीठ में सोमवार को सुनवाई हुई और आगे की सुनवाई के लिए 30 जुलाई की तारीख सूचीबद्ध की गई।
बताते चलें निलंबित IAS अधिकारी छवि रंजन ने PMLA Court से जमानत नहीं मिलने के बाद झारखंड High Court में जमानत की गुहार लगाई थी। वहां से भी राहत नहीं मिलने पर Supreme Court में जमानत की गुहार लगाते हुए नवंबर 2023 में एसएलपी दाखिल की है, जिस पर सुनवाई जारी है।
गौरतलब है कि छवि रंजन को ED ने सेना की कब्जेवाली जमीन के फर्जीवाड़े के आरोप में 4 मई 2023 को गिरफ्तार किया था, तब से वह बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में बंद है।