Chatra NTPC Plant: चतरा (Chatra ) जिले के टंडवा में संचालित NTPC प्लांट में शुक्रवार को भीषण आग लग गई।आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
इस घटना की वजह से प्लांट में चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। आग पर काबू पाने के लिए NTPC के जीएम ने Fire Brigade को कॉल किया है। आग से लाखों के नुकसान का अनुमान है।
आग लगने और कोयले की लपटों से पूरा इलाका धुएं से भर गया है। टंडवा (Tandwa) प्रखंड क्षेत्र के लोगों को धुएं से सांस लेने में दिक्कतें हो रही है।
बताया जा रहा कि घटना के लगभग 45 मिनट बीत जाने पर भी आग बुझाया नहीं जा सका है।