झारखंड : टाटा स्टील बनाएगी वंदे भारत ट्रेन की बोगियां, स्वदेशी तकनीक को बढ़ावा…

बताया जा रहा है कि टाटा स्टील 225 करोड़ में 16 ट्रेनों की बोगियां बनाएगी

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर : भारतीय रेलवे ने स्वदेशी तकनीक को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की बोगियों को बनाने का जिम्मा टाटा स्टील कंपनी (Tata Steel Company) को सौंपा है। पहले ये बोगियां यूक्रेन में बननी थीं।

रेलवे और टाटा स्टील के बीच करार

बताया जा रहा है कि टाटा स्टील 225 करोड़ में 16 ट्रेनों की बोगियां बनाएगी। यह बोगियां अत्याधुनिक सुविधाओं से संपन्न होंगी। इसे लेकर भारतीय रेलवे और टाटा स्टील (Indian Railways and Tata Steel) के बीच करार हुआ है।

झारखंड : टाटा स्टील बनाएगी वंदे भारत ट्रेन की बोगियां, स्वदेशी तकनीक को बढ़ावा…-Jharkhand: Tata Steel will make bogies of Vande Bharat train, promote indigenous technology…

वंदे भारत एक्सप्रेस में First Class AC से लेकर थ्री टीयर कोच में लगने वाली सीटें अब टाटा स्टील को तैयार करना। रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस के एलएचबी कोच बनाने का ठेका भी टाटा स्टील को ही दिया है।

इसके तहत पैनल, विंडो और रेलवे (Panel, Window & Rail) के स्ट्रक्चर तैयार होंगे। कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार, योजना के तहत करीब 225 करोड़ रुपये का टेंडर रेलवे ने वंदे भारत के रैकों के Parts के निर्माण के लिए टाटा स्टील को दिया है। यह काम एक साल में पूरा हो सकता है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article