पहले दिन ही 20 मिनट विलंब से पटना पहुंची टाटानगर पटना वंदे भारत ट्रेन, यात्री भी…

Digital News
1 Min Read

Tatanagar Patna Vande Bharat train reached Patna:  बुधवार की सुबह टाटानगर से सिर्फ 163 यात्रियों को लेकर टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन पटना के लिए रवाना हुई। पहले दिन ही ट्रेन 20 मिनट देरी से पटना पहुंची।

15 सितंबर को हुआ था ट्रेन का उद्घाटन

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितबंर को Online तीनों मार्ग की वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया था। इसके बाद ट्रेनों को बुधवार से शुरू कर दिया गया।

करंट काउंटर में रात डेढ़ बजे तक वंदे भारत ट्रेन की दोनों श्रेणियों (चेयरकार में 240 और 16 एग्जीक्यूटिव क्लास) में 256 सीटें खाली थीं। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन को नंबर बदलकर दो मार्गों से चलाने का आदेश है।

पांच दिन ट्रेन बोकारो-गोमो व गया के रास्ते पटना जाएगी तो एक दिन डाल्टनगंज, गढ़वा एवं बरकाकाना से गया होकर पटना से अप-डाउन करेगी।

Share This Article