जुलाई में होनी थी शादी, पहले ही जबरन प्रेमी से प्रेमिका की मांग में डलवा दिया सिंदूर, फिर…

Digital Desk
2 Min Read

BF Commit Suicide in Ranchi : झारखंड की राजधानी Ranchi के टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र के राढूजरा में 13 जुलाई कै प्रेमी-प्रेमिका की होनी थी शादी (Marriage), मगर मई में ही मंगलवार की रात को जबरन प्रेमिका (Lover) की मांग में प्रेमिका से सिंदूर (Sindoor) डलवा दिया गया।

इसके अगले दिन प्रेमी की लाश (Deadbody) फंदे पर लटकी मिली।

युवक की लाश देख इलाके में सनसनी मच गई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्रेमिका के घरवालों ने युवक की हत्या (Murder) कर शव को वहां लाकर लटका दिया।

शादी से पहले प्रेमिका की मांग में भरा सिंदूर

इस मामले में मृतक के भाई ने लड़की के पिता, भाई और उसके जीजा पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

मामले की जानकारी मिलते ही टाटीसिलवे पुलिस (Tatisilway Police) मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

बताया जाता है कि युवक की शादी ग्रामीण और पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मंगलवार की रात उसकी ही प्रेमिका से कराई गई थी, उसकी लाश बुधवार की सुबह उसके घर से 100 मीटर की दूरी पर फंदे पर लटकी थी।

युवक की पहचान परमेश्वर महतो उर्फ दिवेश कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से दोनों दिवेश व प्रेमिका के परिवार के बीच शादी को लेकर विवाद चल रहा था।

दोनों का छेका भी हो चुका था और 13 जुलाई को शादी के लिए कार्ड भी छप चुके थे। दिवेश के परिजनों का कहना था कि लड़की किसी दूसरे युवक से भी बातचीत करती थी, इसलिए वे लोग शादी से सहमत नहीं थे।

Share This Article