झारखंड : सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत, मृतक के परिवार को मिलेगा सरकारी लाभ

Central Desk
1 Min Read

चतरा: कान्हाचट्टी प्रखंड के राजपुर गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद के पुत्र सुनील केसरी की शनिवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार दतुवा आहार के समीप मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से दुर्घटना हुुई। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

मौत की खबर सुनकर चतरा विधायक सह राज्य के श्रम नियोजन व कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने शोक व्यक्त की है।

सूबे के मंत्री ने कहा कि घटना दुखद है।

इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

हम इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों के साथ खड़े हैं।

आपको बता दे की मृतक शिक्षक सुनील केसरी मृदुल भाषा एवं सरल स्वभाव के मिलनसार व्यक्ति थे।

माननीय मंत्री ने फोन के माध्यम से परिजनों से बात की एवं कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ के साथ साथ परिजनों को आर्थिक सहयोग की जाएगी।

उन्होंने चतरा दौरे के दौरान मृतक परिवार से मिलने की बात कही।

Share This Article