झारखंड : शिक्षकों ने प्रोन्नति पर लगी रोक नहीं हटाने पर आंदोलन की दी चेतावनी

Central Desk
1 Min Read

रांची: अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने राज्य सरकार से प्रोन्नति पर लगी रोक को राज्य स्थापना दिवस तक हटाने की मांग की है। रोक नहीं हटाये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र चौबे, महासचिव राममूर्ति ठाकुर और मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने रविवार को बताया कि वर्ष 2020 से ही प्रोन्नति पर रोक लगी हुई है। इसके विरोध में राज्य भर के शिक्षक सड़क पर उतरेंगे।

झारखंड : शिक्षकों ने प्रोन्नति पर लगी रोक नहीं हटाने पर आंदोलन की दी चेतावनी

विभागीय स्तर से निर्देश के बावजूद जिलों में प्रोन्नति को लेकर आंतरिक तैयारी कार्य के लिए शिक्षकों की वरीयता सूची बनाने का काम भी अब तक शुरू नहीं किया गया है।

15 नवंबर तक जिलों में वरीयता सूची तैयार नहीं होने पर यह विषय भी आंदोलन की राह पर बढ़ेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

शिक्षकों के निजी मोबाइल का विभागीय उपयोग लिये जाने पर शिक्षकों ने आपत्ति जतायी है।

कहा गया है कि सरकार को विद्यालयों को मिले खराब टैब की मरम्मत करानी चाहिए।

Share This Article