चौपारण : All Jharkhand Primary Teachers Association (अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ) के चौपारण प्रखंड इकाई राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में प्राथमिक शिक्षकों के 4 सूत्री मांगों के समर्थन में चरणबद्ध आंदोलन करेगी।
जिसमें प्रथम चरण के आंदोलन में 4 एवं 5 नवंबर 22 को प्रखंड के शिक्षक काला बिल्ला (Teacher Black Badge) लगाकर पठन-पाठन का कार्य करेंगे।
7 से 12 अक्टूबर के बीच स्थानीय जनप्रतिनिधि को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा जाएगा
उक्त जानकारी अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष कमलेश कुमार कमल ने बताते हुए कहा कि संघ बिहार सरकार के तर्ज पर सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना लागू करने, छठे वेतनमान की विसंगति को दूर कर शिक्षकों के लिए अपग्रेड वेतनमान (Upgrade Pay Scale) सचिवालय कर्मी की तरह लागू करने, अंतर जिला स्थानांतरण में आ रही रुकावटें को दूर करने एवं शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों एवं लिपिकीय कार्य (Non-academic work and clerical work) से मुक्त करने की मांग कर रहा है।
इसी क्रम में 4 एवं 5 नवंबर को शिक्षक काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे 7 से 12 अक्टूबर के बीच स्थानीय जनप्रतिनिधि को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा (Memorandum Submitted) जाएगा।