रांची: मणिपुर की राजधानी इम्फाल में आगामी 27 से 30 मार्च तक होने वाली 26वीं राष्ट्रीय थांग-टा चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को 27 सदस्यीय झारखण्ड राज्य थांग-टा टीम की घोषणा कर दी गई।
खिलाड़ियों के चयन के लिए धनबाद के हीरापुर स्थित बुशिकान डोजो में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें खिलाडियों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टीम में शामिल किया गया।
झारखण्ड थांग-टा संघ के अध्यक्ष रंजीत केशरी और सचिव मनोज शर्मा की उपस्थिति में इस चयन प्रतियोगिता का संचालन थांग-टा के राष्ट्रीय निर्णायक संजू कुमार ने किया।
रंजीत केसरी ने बताया कि सब जूनियर वर्ग की स्पर्धा में हिस्सा लेने के लिए झारखण्ड टीम में देव कुमार गोप, रोहन साव आदि को शामिल किया गया है।
जूनियर वर्ग में ख़ुशी कुमारी, सुनीता कुमारी, पुष्पांजलि पासवान आदि शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि सीनियर वर्ग की स्पर्धा में झारखण्ड का प्रतिनिधित्व करने के लिए सुनील कुमार यादव, कृष्णा कुमार साव और रुपेश कुमार यादव आदि को टीम में शामिल किया गया है।