झारखंड की टीम सीनियर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने बेंगलुरु रवाना

News Desk
1 Min Read
#image_title

रांची: BCCI सीनियर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट (Women’s Cricket Tournament) के लिए झारखंड (Jharkhand) की महिला टीम बेंगलुरु (Bangalore) के लिए बुधवार को रवाना हो गयी।

JSCA के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि इस टीम की कप्तानी निहारिका को दी गयी है।

झारखंड की टीम सीनियर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने बेंगलुरु रवाना- Jharkhand team leaves for Bengaluru to participate in senior women's cricket tournament

टीम टूर्नामेंट में भाग लेने को 15 जनवरी को पुडुचेरी जाएगी

टीम बेंगलुरू जाने के बाद तीन अभ्यास मैच खेलेगी। इसके बाद टूर्नामेंट (Tournament) में भाग लेने को 15 जनवरी को पुडुचेरी (Puducherry) जाएगी।

पहला अभ्यास मैच 18 जनवरी को केरल से खेलेगी। टीम में निहारिका के अलावा अश्विनी कुमारी (उप कप्तान), अनुजा पाटिल, शुभ लक्ष्मी, दिव्यानी प्रसाद, ऋतु कुमारी, आरती कुमारी, मोनिका मुर्मू, शांति कुमारी, ममता पासवान, सोनिया, रुमा कुमारी महतो, खुशबू कुमारी, प्रजक्ता, प्रिया कुमारी, मानसी सिंह, टीम के कोच उमेश शेट्टी और सीमा सिंह हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

ट्रेनर के तौर पर प्रमोद कुमार, फिजियो पूजा दत्ता और टीम मैनेजर के तौर पर गुरुवारी हेंब्रोम हैं।

 

TAGGED:
Share This Article