चक्रधरपुर : BSF जवान के रूप में जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) में तैनात थे चक्रधरपुर (Chakradharpur) के धर्मसाईं गांव के निवासी बुधलाल जोंको।
13 मार्च की रात को तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। बुधवार को उनके पैतृक गांव में उन्हें अश्रुपूरित अंतिम विदाई (Farewell) दी गई।
उनके पुत्र सुभाष जोंको ने रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया। जम्मू कश्मीर में BSF BN 5 बटालियन (Battalion) में सहायक अवर निरीक्षक के पद पर वह तैनात थे।
पत्नी हैं आंगनबाड़ी सेविका
बुधलाल जोंको की पत्नी मनीबा जोंको आंगनबाड़ी (Anganwadi) में सेविका हैं। बुधलाल जोंको के पुत्र सुभाष जोंको ने बताया कि पिता के साथ साथ वह हमारे दोस्त भी थे।
हर दुख:सुख में साथ निभाते थे। उनकी याद हमेशा मुझे रहेगी।
इन्होंने दी श्रद्धांजलि
बुधलाल जोंको को अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार, पूर्व विधायक शशिभूषण सामड, गुरुजी आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव, BJP जिला अध्यक्ष सतीश पुरी, BJP नेत्री गीता बालमुचू सहित समाज व विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने श्रद्धांजलि दी।