Jharkhand Technical University Placement Drive: सोमवार को झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी (JUT ) में दो दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव शुरू हुआ।
MS HFCL LTD की ओर से इस प्लेसमेंट ड्राइव में मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल ब्रांच के सत्र 2023 और 2024 में डिप्लोमा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
गूगल फॉर्म के माध्यम से 2900 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। कंपनी ने पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 210 का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के लिए किया।
इनकी रही मौजूदगी
मौके पर कंपनी की ओर से हरीश रेड्डी- सीनियर मैनेजर प्रोसेस कंट्रोल और रितेश दीक्षित- मैनेजर एचआर मौजूद थे।
University के कुलपति प्रो D.K सिंह, निदेशक पाठ्यक्रम विकास प्रो स्नेह कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो विप्लव किशोर पांडेय, रजिस्ट्रार निशांत कुमार व सहायक परीक्षा नियंत्रक प्रो A.G.P कुजूर और धनंजय सिंह ने उपस्थित होकर विद्यार्थियों का अपने संबोधन से उत्साह बढ़ाया।