तेलंगाना में मालगाड़ी के 11 डिब्बे अचानक उतर गए पटरी से, ट्रेन संचालन पर असर…

News Update
1 Min Read

Goods Train Coaches Suddenly Derail in Telangana: बुधवार की सुबह-सुबह तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में एक मालगाड़ी के 11 डिब्बे (Goods Train Coaches) पटरी से पर उतरने।

इसके कारण रेलवे यातायात में परेशानी की सूचना है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और रेलवे कर्मचारियों (Railway administration and railway employees) की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।

इसके बाद कर्मचारियों ने जल्दी से रास्ता खोलने के लिए मरम्मत का काम शुरू कर दिया। रेलवे प्रशासन ने मामले को देखते हुए जांच शुरू कर दी हैं।

यात्रियों को हुई परेशानी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गाजियाबाद से यह मालगाड़ी लोहे के Coil लेकर काजीपेट के लिए जा रही थी। इसी दौरान मालगाड़ी जिले के राघवपुर और कन्नाल के बीच हादसे (Accident) का शिकार हो गई।

इसके बाद मुख्य रेलवे लाइन पर ट्रेनों का आना बाधित हो गया। सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें साथ ही पैसेंजर ट्रेनें, एक्सप्रेस और अन्य कई मालगाड़ियां भी ट्रैक पर फंसी रह गई। यात्रियों को भी परेशानी हुई।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article