पलामू : पलामू (Palamu) के पड़वा थानाक्षेत्र (Padwa Police Station) के गाड़ीखास गांव में एक नवविवाहिता के सुसाइड (Suicide) करने का मामला सामने आया है।
मृतका की शिनाख्त बिहार के गया जिला स्थित खिजरी सराय की शिवानी मेहता के रूप में की हुई है।
शिवानी की डेड बॉडी (Dead Body) के पास पुलिस को 2 पेज का सुसाइड नोट मिला है।
पहले पन्ने पर शिवानी ने लिखा है, सॉरी मम्मी-पापा…मेरी किस्मत में शायद यही था।
पति को दी कम गुस्सा करने की सलाह
पति को सपोर्ट के लिए धन्यवाद देते हुए शिवानी ने गुस्सा कम करने की सलाह दी है।
अपने अभिभावकों से सामान्य जिंदगी जीने की अपील की है। पुलिस इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है।
मायके वालों ने शिवानी की हत्या करने की आशंका जताई है।
पति के साथ विवाद की बात और सुसाइड नोट में सपोर्ट करने की बात अंतरविरोधी
पड़वा थाना प्रभारी नकुल शाह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन हम प्रत्येक एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं।
पुलिस ने यह भी बताया कि पिछले तकरीबन 3 दिन से शिवानी और उसके पति विकास के बीच मोबाइल पर आए किसी मैसेज को लेकर विवाद चल रहा था।
शायद यही इस दुखद घटना की वजह बनी। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती।
क्या है आत्महत्या का कारन ?
उन्होंने दामाद पर बेटी की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
शिवानी का सुसाइड नोट और आत्महत्या की परिस्थितियों ने पुलिस को भी उलझा दिया है।
सवाल उठता है कि अगर शिवानी सबसे प्यार करती थी।
पति के सपोर्ट को धन्यवाद कहती है तो फिर उसे किस परिस्थिति ने आत्महत्या करने के लिए विवश कर दिया।