जमीन कारोबारी पर फायरिंग करने वाले आरोपी को पटना से लाया जाएगा रांची

इसके लिए मामले के केस आईओ (अनुसंधान पदाधिकारी) ने रांची सिविल कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (CJM) में आवेदन दिया है

News Aroma Media

रांची : कांके थाना क्षेत्र में गुरुवार को जमीन कारोबारी अवधेश यादव (Land businessman Awadhesh Yadav) पर दिनदहाड़े फायरिंग (Firing) के आरोपी चितरंजन कुमार को पटना स्थित बेउर जेल से रांची लाया जाएगा।

इसके लिए मामले के केस आईओ (अनुसंधान पदाधिकारी) ने रांची सिविल कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (CJM) में आवेदन दिया है।

इस आवेदन को स्वीकृत करते हुए CJM ने बेउर जेल के जेल सुपरिंटेंडेंट (Jail Superintendent) को पत्राचार कर दिया है।

फिलहाल अवधेश एक निजी अस्पताल में इलाजरत हैं, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। गोली लगने के बाद उनके भाई के बयान पर प्राथमिक की दर्ज की गई थी।

रांची में आरोपी पर दर्ज हैं कई केस

बताया जाता है कि चितरंजन एक्साइज एक्ट के मामले (Excise Act Cases) में बेउर जेल में बंद है। उस पर पटना के गांधी मैदान थाना में 30 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके अलावा गोंदा थाना में और कांके थाना में पहले से ही तीन केस दर्ज हैं।