हजारीबाग: KN इस्लामिया उर्दू मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नैयर रहमान (Nayyar Rahman) को मध्याह्न भोजन (Mid Day Meal) की राशि में गड़बड़ी करने के आरोप में Suspend कर दिया गया है।
बताया जाता है कि बड़कागांव (Barkagaon) प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दीपक कुमार की जांच रिपोर्ट के बाद विद्यालय प्रबंध समिति ने यह निर्णय लिया।
जांच रिपोर्ट में प्रधानाध्यापक पर covid काल में छात्रों को मिलनेवाली प्रतिपूर्ति राशि में गड़बड़ी करने का आरोप सही पाया गया। इस अवधि में प्रधानाध्यापक बीआरसी मुख्यालय सिलवार में भेजा गया है।
जांच रिपोर्ट में जो बताया गया, उसके बाद हुआ निलंबन
रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक नैयर रहमान ने cheque (Number 0202547) के माध्यम से 14 जुलाई 2022 को एक लाख 90 हजार का भुगतान Bankसे प्राप्त किया।
इस राशि की निकासी MDMअध्यक्ष सैयद मिस्बाह अहमद व संयोजिका शमीना खातून को करनी चाहिए थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि प्रधानाध्यापक ने एक लाख 90 हजार रुपये की निकासी के एवज में बच्चाें के बीच मात्र 72,652 रुपये का ही वितरण किया।
रिपोर्ट आने के बाद प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा
शेष एक लाख 17 हजार 374 रुपये के वितरण का कोई साक्ष्य जांच दल को नहीं मिला। वितरण पंजी में overwritingकर अधिक राशि दर्ज की गयी है।
विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव शाहिद अख्तर ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया। जवाब नहीं देने पर निलंबन पत्र जारी किया गया।