मंईयां योजना की राशि में होगी बढ़ोतरी, अब महिलाओं को हर महीने ₹2500….

Digital News
2 Min Read

Mainiyaan scheme : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत राज्य की हेमंत सरकार लाभुक महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए की राशि दे रही है। वहीं अब सरकार इस योजना की राशि को ₹1000 से बढ़कर प्रति माह ₹2500 करने की तैयारी में है।

बताते चलें आज झारखंड कैबिनेट की होने वाली बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव पर मोहर लगने की संभावना है।

दिसंबर से महिलाओं को मिलेगा प्रति माह ₹2500

कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही मंईयां सम्मान योजना के तहत निबंधित 53 लाख महिलाओं को हर साल 30 हजार रुपये मिलने लगेंगे। सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार पांचवीं किस्त के रूप में दिसंबर में उक्त राशि दे सकती है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की है कि छठ पर चौथी किस्त की राशि जारी की जायेगी। पांचवीं किस्त की राशि दिसंबर में संभावित है।

गोगो दीदी योजना के तहत हर माह ₹2100

बताते चलें भाजपा ने भी गोगो दीदी योजना के तहत हर माह 2100 रुपये देने की बात कही है। इसके जवाब में अब झामुमो ने झामुमो सम्मान योजना चलाने और प्रतिमाह 2500 रुपये देने की बात कही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसे लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिख कर झामुमो ने भाजपा की तरह ही झामुमो सम्मान योजना का फॉर्म भरवाने के लिए अनुमति मांगी थी।

Share This Article