मेदिनीनगर: छतरपुर नगर पंचायत अंतर्गत महिंद्रा एग्रो पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार को गांव जाने वाले रास्ते में एक 19 वर्षीय युवक का शव महुआ के पेड़ में फंदे से झूलता मिला है।
युवक की पहचान कुमियाई गांव निवासी सूर्यनाथ सिंह के पुत्र विधायक सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अस्पताल भेज दिया है। उक्त युवक की मौत के बाद गुमराही गांव में मातम का माहौल है।
छतरपुर थाना प्रभारी ऋषिकेश राय के अनुसार प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है।
मृतक के शरीर पर मारपीट का कोई निशान नहीं है। मृतक का पर्स और मोबाइल भी उसकी जेब में है।
उन्होंने कहा कि जिस जगह पर युवक का शव मिला है।
वह भीड़भाड़ वाला इलाका है। पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है।