गोड्डा: महागामा थाना क्षेत्र अंतर्गत नया नगर गांव में अपने घर आए छोटू रविदास का तीन दिन पूर्व शनिवार को शव बरामद किया गया है।
मामले की जानकारी तब मिली जब स्थानीय लोगों को इसकी भनक लगी। लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
मृतक छोटू रविदास हरियाणा में अपने पत्नी के साथ रहता था, बीते सप्ताह वह गांव में अपने परिजनों के श्राद्ध कर्म में आया था।
इसी बीच उसकी मौत तीन दिन पहले हो गई थी तथा घरवालों ने इसकी सूचना किसी को नहीं दी।
पिता तेतर रविदास के बड़े पुत्र पर मृतक की पत्नी ने हत्या करने का आरोप लगाया है।
इधर सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।