बोकारो: जिले के निजी विद्यालय, मदरसा व कॉलेज प्रबंधन को लाइब्रेरी में उपलब्ध पुस्तकों का हिसाब देना होगा।
इन्हें विद्यालय, मदरसा व कॉलेज की लाइब्रेरी में पुस्तकों की जानकारी शिक्षा विभाग के ई विद्यावाहिनी पोर्टल पर उपलब्ध कराना होगा।
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय, मदरसा व कॉलेज के प्राचार्य व प्रभारी प्राचार्य को पत्र प्रेषित किया गया है।
इसके कहा गया है कि स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव ने विद्यालय, मदरसा व कॉलेज में उपलब्ध लाइब्रेरी से संबंधित पुस्तकों की सूची को ई विद्यावाहिनी के पोर्टल पर संधारित करने का निर्देश दिया है।
इसलिए 20 फरवरी तक पुस्तकों की सूची पोर्टल पर संधारित कर लें।
लाइब्रेरी में बेहतर सुविधा व संसाधन उपलब्ध कराने का निर्देश
विद्यालय, मदरसा व कॉलेज की लाइब्रेरी से विद्यार्थियों को सुविधा मिलेगी। इसके माध्यम से वह जरूरत के अनुरूप पुस्तकें हासिल कर सकते हैं।
शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालय, मदरसा व कॉलेज में उपलब्ध पुस्तकों के बारे में जानकारी हासिल किया जाएगा।
जिन विद्यालय, मदरसा व कॉलेज में मानक के अनुरूप पुस्तकें नहीं पाई गईं, उन्हें लाइब्रेरी में बेहतर सुविधा व संसाधन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जा सकता है।