खूंटी में तीज को लेकर बढ़ी बाजारों की रौनक

Digital News
1 Min Read

खूंटी: जिला मुख्यालय व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हरितालिका तीज का त्यौहार गुरुवार को मनाया जाएगा।

अखंड सुहाग की कमाना कर सुहागिनों द्वारा मनाए जाने वाली तीज को लेकर बुधवार को शहर में खासी चहल-पहल नजर आयी।

बुधवार सुबह से लेकर देर शाम तक शहर के मुख्य मार्गों सहित नेताजी चौक के समीप लगे अस्थाई तीज बाजार में पूजन सामग्री तथा फल-प्रसाद की खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ती रही।

त्यौहार को लेकर साड़ी तथा श्रृंगार प्रसाधनों की बिक्री भी जोरों पर हुई।

उल्लेखनीय है कि अपने पति की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य तथा सुख-समृद्धि की कामना को लेकर सुहागिन महिलाएं तीज का व्रत करती हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस दिन सुहागिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला उपवास में रखती हैं और शाम को सुसज्जित होकर घरों अथवा देवालयों में सामूहिक पूजन अनुष्ठान में भाग देकर भगवान से अखंड सुहाग की कामना करती हैं।

Share This Article